तेज रफ्तार से जा रहे थे 2 बाइक सवार... शक होने पर पुलिस ने रुकवाया, तलाशी में मिला कुछ ऐसा, अफसरों के उड़े होश
Tuesday, Apr 15, 2025-11:01 AM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले की मटियारिया थाना की पुलिस ने 22.3 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार (Two Smugglers Arrested With Ganja) किया है।
नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि मटियारिया थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान हौदा डुमरा से मेहनौल की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे दो बाइक सवार को शक के आधार पर खदेड़कर पकड़ा। जांच के दौरान उनके पास से 22.3 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठीया निवासी आरफीन साह एवं भगन पासवान के रूप में की गई है। दोनों तस्करों को विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।