नदी में बोरी में तैरता मिला कुछ ऐसा, उड़ गए लोगों के होश; बुलाई पुलिस और फिर............
Wednesday, Apr 16, 2025-03:42 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बरूराज थाना क्षेत्र की है, जहां नदी में बोरी में बंधा एक शव तैरता हुआ नजर आया। वहीं खबर फैलने पर लोगों की भीड़ वहां जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव को बोरी में डालकर नदी में फेंक दिया।
इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शव पर चोट के निशान थे। हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई।