महिला सिपाही को रील बनाना पड़ा महंगा! वर्दी में Video Viral होने के बाद किया सस्पेंड
Monday, May 05, 2025-01:55 PM (IST)

Bagaha News: बिहार के बगहा में महिला सिपाही को वर्दी में रील बनाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही द्वारा ड्यूटी के दौरान अपनी वर्दी में एक रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसके बाद महिला सिपाही प्रिया कुमारी पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनको निलंबित कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो के वायरल होने के बाद बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जांच का आदेश दिए, और जांच में वीडियों का सत्यापन होने के बाद महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया। साथ ही एसपी ने महिला सिपाही पर विभागीय कार्रवाई करने की बात भी कही। बता दें कि महिला सिपाही बगहा नगर थाना में तैनात है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी महिला सिपाही को रील बनाने के लिए सस्पेंड किया जा चुका है।