VIDEO: ‘2025 में फिर Nitish Kumar ही बनेंगे मुख्यमंत्री’, मंत्री Shrawan Kumar का विपक्ष पर तगड़ा प्रहार
Friday, Jul 04, 2025-03:37 PM (IST)
Bihar Politics: जदयू प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यक्रमों और राजनीतिक हालात पर खुलकर बात की। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार है, केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से तरक्की की राह पर है। सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के हित में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है।