पत्नी के घर पहुंचा आशिक… अचानक पति ने खोला दरवाजा, फिर जो हुआ वो हो गया वायरल
Sunday, Jul 06, 2025-10:32 AM (IST)

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला और युवक को साथ देखने के बाद ग्रामीणों ने न सिर्फ युवक को बंधक बना लिया बल्कि उसे पीटा भी। इतना ही नहीं, महिला की मांग का सिंदूर धोकर युवक से जबरन उसकी शादी करा दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना बैजनाथपुर के वार्ड नंबर 22 की बताई जा रही है। पीड़िता की पहचान राकेश कुमार मेहता की पत्नी आरती कुमारी (30) के रूप में हुई है। आरती की शादी 10 साल पहले हुई थी और उसके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 7 और 9 साल है।
भूख लगी तो बुलाया था खाना लाने, ग्रामीणों ने बना दिया ‘मामला’
आरती ने बताया कि पति से विवाद के कारण वह कई दिनों से भूखी थी। उसका पति सहरसा के तिरी इलाके में स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने नाश्ते की दुकान चलाता है। वहीं, कैंटीन में काम करने वाले 20 वर्षीय बाबुल मुखर्जी (निवासी: रांची) से उसकी पहचान हुई थी। 3 जुलाई की रात भूख लगने पर आरती ने बाबुल को खाना लाने के लिए बुलाया था, लेकिन गांववालों ने दोनों को साथ में देख लिया।
जबरन शादी और वीडियो वायरल, युवक हुआ फरार
इसके बाद जो हुआ वो बेहद अमानवीय था। ग्रामीणों ने पहले युवक को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा और फिर आरती की मांग का सिंदूर धोकर युवक से ही सिंदूर भरवाकर शादी करवा दी। इस दौरान पूरा घटनाक्रम मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया गया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवक फरार हो गया जबकि आरती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस का बयान - शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष चंद्रदीप प्रभाकर ने कहा कि दोनों बालिग हैं और फिलहाल किसी ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दोनों को थाने लाया गया था, जहां औपचारिक प्रक्रिया के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई आवेदन मिलता है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।