50 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था इंजीनियर, मजदूर बनकर आई ACB की टीम, रंगे हाथ दबोचा

Sunday, May 04, 2025-11:24 AM (IST)

Darbhanga News: बिहार में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पटना की टीम ने वायुसेना स्टेशन, दरभंगा से सहायक गैरिसन इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर कौशलेश कुमार सड़क निर्माण के लिए किए गए कार्य की मापी और विपत्रों के प्रसंस्करण के लिए एक संवदेक से 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था, जिसे टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। धावा दल में शामिल अधिकारी एवं पुलिसकर्मी दरभंगा स्थित एयर फोर्स स्टेशन में मजदूर बनकर गए और आरोपित अभियंता को दबोच लिया।

एसीबी पटना की टीम ने बताया कि ट्रैप की कार्रवाई जारी है। हालांकि, कार्रवाई से पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। कमांडेंट रविश राकेश ने सिर्फ इतना बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static