Silver Price Today: चांदी में आई बड़ी गिरावट! जानिये सोमवार 15 दिसंबर का सिल्वर रेट

Monday, Dec 15, 2025-09:59 AM (IST)

Silver Price Today: चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। Silver Price Today की बात करें तो 15 दिसंबर 2025 को चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर के करीब पहुंच गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का वायदा भाव 2,00,362 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया है। वहीं सर्राफा बाजार में भी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।

Bihar Silver Rate Today: पटना समेत बड़े शहरों में क्या है भाव

बिहार के प्रमुख शहरों में आज चांदी के ताजा रेट (स्थानीय सर्राफा बाजार के अनुमानित भाव):

  • पटना: ₹1,97,900 प्रति किलो
  • गया: ₹1,96,800 प्रति किलो
  • मुजफ्फरपुर: ₹1,97,200 प्रति किलो
  • भागलपुर: ₹1,96,900 प्रति किलो
  • दरभंगा: ₹1,96,500 प्रति किलो
  • पूर्णिया: ₹1,96,300 प्रति किलो

नोट: शहरों के भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के कारण थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकते हैं।

Silver Price Surge: लगातार तीसरे दिन तेज उछाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली समेत देशभर में चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन मजबूती दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में चांदी 5,100 रुपये की छलांग के साथ 1,99,500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। वहीं IBJA Silver Rate के मुताबिक सुबह तक चांदी 1,95,180 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।

MCX Silver Rate: वायदा बाजार में भी ऐतिहासिक तेजी

MCX Silver Futures में मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार किया। बीते चार कारोबारी सत्रों में चांदी करीब 18 हजार रुपये से ज्यादा मजबूत हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी Silver Price in Global Market 64 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुकी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर रुपये, बढ़ती महंगाई की आशंका और सुरक्षित निवेश की मांग के कारण चांदी में तेजी बनी हुई है। फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति ने भी Gold and Silver Price को सपोर्ट दिया है। हालांकि आने वाले दिनों में वैश्विक घटनाक्रम के चलते थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रह सकती है।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

बाजार जानकारों के अनुसार, अगर वैश्विक संकेत ऐसे ही रहे तो चांदी की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं। हालांकि छोटे निवेशकों को जल्दबाजी में बड़ा निवेश करने से पहले बाजार की चाल पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static