Bihar Assembly Election 2025:‘अबकी बार, युवा बिहारी’ पोस्ट से बढ़ी हलचल, चिराग-प्रशांत गठबंधन की चर्चा जोरों पर

Tuesday, Oct 07, 2025-07:15 PM (IST)

Bihar Election 2025:अगले महीने होने वाले Bihar Assembly Election 2025 से पहले राज्य की सियासत एक बार फिर करवट लेती नजर आ रही है। राजनीतिक गलियारों में अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) और प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के संभावित गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सूत्रों ने इस संभावना से इंकार नहीं किया और कहा — “राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।”

40 सीटों की मांग पर अड़े चिराग पासवान

सूत्रों के अनुसार, NDA में seat-sharing talks अंतिम चरण में हैं। इसी बीच मंगलवार को धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने चिराग पासवान से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA ने चिराग पासवान को 25 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन लोजपा (रामविलास) इस प्रस्ताव से खुश नहीं है।

चिराग पासवान का कहना है कि उनकी पार्टी को कम से कम 40 सीटें मिलनी चाहिए क्योंकि Lok Sabha Election 2024 में लोजपा ने 100% स्ट्राइक रेट के साथ सभी 5 सीटें जीत ली थीं।

 

क्या मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं चिराग पासवान?

सोमवार की सुबह लोजपा (रामविलास) की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलचल बढ़ा दी। पार्टी ने एक्स (X) पर “अबकी बार, युवा बिहारी” स्लोगन वाला पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या Chirag Paswan CM Candidate 2025 बनना चाहते हैं।

BJP सूत्र बोले — यह असंतुष्टों को शांत करने की रणनीति

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी समर्थक हैं और मौजूदा बयानबाज़ी केवल LJP (Ram Vilas) के असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कवायद है। हाल ही में एक इंटरव्यू में चिराग ने कहा था, “मैं सब्जी पर नमक की तरह हूं... हर सीट पर 20 से 25 हजार वोट प्रभावित कर सकता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह NDA का हिस्सा हैं, लेकिन “बाहर निकलने का ऑप्शन हमेशा खुला है।”

सीट बंटवारे में देरी भी रणनीति का हिस्सा?

बीजेपी सूत्रों ने खुलासा किया कि seat allocation delay एक रणनीतिक कदम है ताकि टिकट वितरण से पहले दल-बदल की संभावनाओं को कम किया जा सके। इस बीच लोजपा के सूत्रों ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि बीजेपी और जेडीयू (JDU) ने 243 सीटों में से 200 सीटों का बंटवारा आपस में तय कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि अभी भी गठबंधन में सीटों पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static