Chiraia Assembly Seat: चिरैया विधानसभा सीट पर क्या जीत इस बार जीत हासिल कर पाएगी BJP? II Bihar Election 2025
Friday, Oct 03, 2025-05:39 PM (IST)
Chiraia Assembly Seat: चिरैया विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में स्थित है। यह विधानसभा क्षेत्र शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह सीट साल 2008 में हुए परिसीमण के बाद अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर पहली बार साल 2010 में विधानसभा के चुनाव हुए थे....इस चुनाव में बीजेपी के अवनीश कुमार सिंह को जीत मिली थी। साल 2015 में भी इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा और लालबाबू प्रसाद गुप्ता यहां से विधायक चुने गए थे। वहीं 2020 में भी लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने चिरैया सीट पर जीत का सिलसिला कायम रखा।
एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर ।। Chiraia Seat Result 2020
वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में चिरैया सीट पर बीजेपी के लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने जीत हासिल की थी। लालबाबू प्रसाद गुप्ता को 62 हजार नौ सौ चार वोट मिला था जबकि आरजेडी के अच्छेलाल यादव को 46 हजार तीस वोट ही मिल पाया था। इस तरह से लालबाबू प्रसाद गुप्ता को अच्छेलाल यादव को 16 हजार आठ सौ 74 वोट के बड़े अंतर से हराया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव 16 हजार तीन सौ 95 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर ।। Chiraia Seat Result 2015
वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में चिरैया सीट पर बीजेपी के लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने जीत हासिल की थी। लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने आरजेडी के लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को 4 हजार तीन सौ 74 वोटों से हराया था। लालबाबू प्रसाद गुप्ता को कुल 62 हजार आठ सौ 31 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को कुल 58 हजार चार सौ 57 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी के अवनीश कुमार सिंह को कुल 12 हजार एक सौ 72 वोट मिले थे।
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे ।। Chiraia Seat Result 2010
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में चिरैया सीट पर बीजेपी के अवनीश कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी। अवनीश कुमार सिंह ने आरजेडी के उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को 14 हजार आठ सौ 28 वोटों से हराया था। अवनीश कुमार सिंह को कुल 39 हजार चार सौ 59 वोट मिला था...जबकि दूसरे नंबर पर रहे लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को कुल 24 हजार छह सौ 31 वोट ही मिल पाया था तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मनोज कुमार सिंह को कुल 20 हजार दो सौ 87 वोट मिला था।
2024 के लोकसभा चुनाव में चिरैया विधानसभा सीट पर जेडीयू कैंडिडेट ने आरजेडी पर 8 हजार चार सौ 90 वोट की लीड कायम की थी। चिरैया सीट पर भूमिहार, यादव, राजपूत, ओबीसी और मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी संख्या है। अगर बीजेपी यहां से लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली लीड को कायम रखने में सफल रही तो एक बार फिर चिरैया सीट पर भगवा परचम लहराया जा सकता है।