दिल्ली वाला घर छोड़कर सारी संपत्ति जनसुराज को दान करेंगे पीके, लोगों से भी मांगे 1-1 हजार रुपए, बोले- जो नहीं देगा उससे नहीं मिलूंगा
Friday, Nov 21, 2025-02:24 PM (IST)
Prashant Kishor Property Donation: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक भी सीट न जीत पाने वाले जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली का एक घर छोड़कर बाकी सारी चल-अचल संपत्ति जन सुराज को दान करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले पांच वर्षों तक उनकी कुल आय का 90% हिस्सा भी पार्टी को डोनेट किया जाएगा।
चुनावी हार के बाद PK का प्रायश्चित उपवास
बता दें कि चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रशांत किशोर ने चंपारण स्थित गांधी आश्रम में 24 घंटे का प्रायश्चित उपवास रखा, जिसे खत्म करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पीके ने बताया कि 15 जनवरी 2025 से जन सुराज बिहार में नया जनसंपर्क और संगठन विस्तार अभियान शुरू करेगा। पीके ने सरकार द्वारा बिहार की 1.5 करोड़ महिलाओं को मिलने वाले 10,000 रुपये में कोई शर्त नहीं है। लेकिन आने वाले समय में मिलने वाले 2 लाख रुपये के लिए सरकार की ओर से कई शर्तें लागू की जा रही हैं। किशोर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की नई शर्तों के तहत 2 लाख रुपये के लिए आवश्यक फॉर्म जन सुराज के कार्यकर्ता खुद महिलाओं से भरवाकर जमा कराएंगे। इसके लिए पार्टी 1,18,000 वार्डों में अभियान चलाएगी।
जनता से 1000 रुपये सालाना दान की अपील
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज को संगठित और मज़बूत करने के लिए बड़े पैमाने पर संसाधनों की आवश्यकता है। इसके लिए आम लोगों से कम से कम 1000 रुपये सालाना दान देने की अपील की गई है।पीके ने साफ कहा: “अब मैं उन्हीं लोगों से मिलूंगा जो कम से कम 1000 रुपये का दान देंगे।”

