"महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, मैं नंबर 1..." मतदान के बीच Tej Pratap Yadav का बड़ा बयान
Tuesday, Nov 11, 2025-04:00 PM (IST)
Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और महुआ सीट (Mahua Seat) से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने महुआ निर्वाचन क्षेत्र से अपनी जीत पर विश्वास व्यक्त किया, जहां पहले चरण में मतदान हुआ था। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा, ''महुआ हमारे नाम से जाना जाता है और किसी के नाम से नहीं..मैं खुद को महुआ में नंबर 1 (महुआ सीट जीतकर) देखता हूं।"
"जनता बताएगी कि किसने क्या विकास किया"
तेज प्रताप ने इससे पहले 2015 में राजद उम्मीदवार के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने आगे कहा कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन बिहार में बदलाव होगा। तेज प्रताप यादव ने कहा, "महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। (सरकार में) बदलाव होगा।" जनता हमें 14 नवंबर को बताएगी कि किसने क्या विकास किया।" भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। लाल किले के पास हुए विस्फोट पर बोलते हुए, यादव ने इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक बताया और कहा कि सरकार को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्हें अपराधियों को पकड़ना चाहिए।" यह (सुरक्षा में) एक बड़ी चूक है।"

