चक्के में फंसे ईंट के टुकड़े निकाल रहा था चालक, पीछे से आए ट्रक नें रौंद डाला; हुई दर्दनाक मौत

Sunday, Apr 20, 2025-12:08 PM (IST)

Saran Road Accident: बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है।       

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव निवासी गणेश सिंह (40) अपने ट्रक पर बालू लेकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच जलालपुर थाना क्षेत्र में मुख्य पथ पर वह अपने ट्रक को खड़ा कर चक्का में फंसे ईंट के टुकड़े को निकालने के दौरान दूसरे ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।दूसरा ट्रक का चालक गाड़ी सहित फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static