बिहार: खड़े ट्रक से टकराई ऑटो, इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

Thursday, Jul 31, 2025-09:24 AM (IST)

लखीसराय: बिहार के लखीसराय-जमुई सीमा पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्र थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर अपने-अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने उनमें से तीन की जिंदगी छीन ली, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा नोनगढ़ चेकपोस्ट के पास हुआ, जहां सीएनजी ऑटो, जिसमें सभी छात्र सवार थे, अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो मौके पर ही पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ऑटो चालक खुद घायल हालत में छात्रों को सड़क पर छोड़कर ऑटो समेत मौके से फरार हो गया।

हादसे में मौके पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई, जिनकी पहचान समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा के चंडी निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है। जबकि सिवान जिले के अंकित गुप्ता और अजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है।

घटना के बाद एक और अराजक स्थिति तब बन गई, जब हादसा लखीसराय और जमुई जिलों की सीमा पर होने के कारण दोनों थानों की पुलिस अधिकार क्षेत्र को लेकर बहस में उलझ गई। ऐसे में शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जिलों के अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते रहे।

इस हादसे ने ना सिर्फ तीन युवाओं की जिंदगी छीन ली, बल्कि सिस्टम की संवेदनहीनता और सीमा विवाद के कारण राहत कार्यों में हुई देरी की भी पोल खोल दी। पीड़ित परिवारों और घायलों के लिए संवेदनशील रवैया अपनाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static