इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक के नवप्रवेशित छात्रों के सुचारु समायोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
Thursday, Jul 31, 2025-09:00 PM (IST)

पटना:विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभाग की सचिव, डॉ. प्रतिमा ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में नव-प्रवेशित छात्रों के सुचारु समायोजन और उन्हें संस्थानों की विधि व्यवस्था से परिचित कराने पर विस्तृत चर्चा करना था।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि नए छात्रों को हॉस्टल, मेस, लाइब्रेरी और प्रयोगशालाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ. प्रतिमा ने निर्देश दिए कि छात्रों को उनके संस्थान के हर पहलू से अवगत कराया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्हें सभी प्रासंगिक डिजिटल पोर्टल्स की जानकारी भी प्रदान की जाए, जिससे वे आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकें और अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें।
सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी सहायक निदेशकों को सख्त निर्देश दिए कि नए विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की रैगिंग की घटना न हो, इस पर कड़ाई से नजर रखी जाए। उन्होंने प्रत्येक संस्थान और हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि कितने कैमरे स्थापित हैं और वे सही ढंग से काम कर रहे हैं अथवा नहीं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक निदेशकों के अतिरिक्त, अहमद महमूद, अपर सचिव सह निदेशक, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग भी उपस्थित थे।