बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति ने नव-नामांकित छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

Thursday, Jul 31, 2025-09:22 PM (IST)

गया: अभियंत्रण महाविद्यालय, गया में बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो सुरेश कांत वर्मा ने उपस्थित होकर वर्चुअल रूप से बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए नामांकित छात्रों को संबोधित किया।

इसका शुभारंभ कुलपति,कुलसचिव प्रदीप कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ विजेंद्र कुमार एवं प्राचार्य डॉ राजन सरकार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

बिहार राज्य के तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेश कांत वर्मा ने राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए नामांकित छात्रों को एक साथ संबोधित किया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में हजारों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कुलपति ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को इंजीनियरिंग शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, यह आपकी जिंदगी का नया अध्याय है, जहाँ आप न केवल तकनीकी ज्ञान अर्जित करेंगे, बल्कि नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी का भी अभ्यास करेंगे।

उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ शोध, स्टार्टअप और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय मिलकर आधुनिक प्रयोगशालाएं, उद्योग से साझेदारी, और डिजिटल लर्निंग के अवसर छात्रों को देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। प्रो वर्मा ने पावर पॉइंट के माध्यम से सिलेबस एवं यूनिवर्सिटी के नियमों आदि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत क्लास में उपस्थिति अनिवार्य है वरना आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे । इस नियम को सख्ती से अनुसरण भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और संकल्प दिलाया कि वे न केवल अच्छे इंजीनियर बनें, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बनें। देश सबसे सर्वोपरी है अतः हमें अपने राष्ट्र का सम्मान करना है।

रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार ने कहा कि मात्र तीन वर्षों में हमारी यूनिवर्सिटी ने वो मुकाम हासिल किया जिसे पाने में वर्षों लग जाते हैं। हमने बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी का खिताब जीता है।

प्राचार्य ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान के लिए यह गौरव की बात है कि आज बिहार के सभी तकनीकी संस्थानों को संबोधित किया जा रहा है । इसके लिए मैं कुलपति एवं विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का आभारी हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static