''बिहार में 80 हजार करोड़ रुपए डकार गई NDA सरकार'', तेजस्वी का आरोप- कोई भी मंत्री स्पष्टीकरण देने को तैयार नहीं
Thursday, Jul 31, 2025-01:10 PM (IST)

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के हिसाब से बिहार सरकार अस्सी हजार करोड़ रुपए डकार गई है और उनका कोई भी मंत्री इस मामले में स्पष्टीकरण देने को तैयार नहीं है।
महागठबंधन की और से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि ईडी, सीबीआई और अन्य सरकारी संस्थाएं सिर्फ विपक्ष को परेशान करने के लिए हैं, जबकि सरकारी घोटाले में वे पूरी तरह निष्क्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और उन्हें खुद की घोषणाएं भी याद नही रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
यादव ने उनकी ओर से जारी 55 घोटालों की सूची का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा और उनसे संबंधित नकली दवा घोटाले को उन्होंने प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा कि अगले महीने की शुरूआत में गृहमंत्री अमित शाह जब सीतामढ़ी आएंगे तो उनसे घोटालो पर जवाब मांगा जाएगा।