Bihar Assembly: बिहार सरकार ने 91,717 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट किया पेश, ''नारी शक्ति'' पर बड़ा दांव

Wednesday, Dec 03, 2025-05:38 PM (IST)

Bihar Assembly: बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 91,717 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सदन पटल पर द्वितीय अनुपूरक बजट रखा।

महिलाओं के लिए खोला खजाना

द्वितीय अनुपूरक बजट दस्तावेज के अनुसार वार्षिक योजना मद के लिए 51,253 करोड़ रुपए, वेतन और अन्य प्रतिबद्ध व्यय मद में 40,463 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वार्षिक योजना मद में 51,253.78 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उसमें राज्य योजना मद के लिए 37,498.19 करोड़ रुपए के अंतर्गत प्रमुख प्रावधानों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए 21,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10000 रुपए और उनकी जरूरत के हिसाब से दो लाख रुपए देने देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.56 करोड़ महिलाओं के खातों में प्रत्येक को 10,000 रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। जल्द ही यह लाभ उन तक भी पहुंचाया जाएगा जिन्हें अभी तक राशि नहीं मिली है।

अनुपूरक दस्तावेज के अनुसार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 1,885.65 करोड़ रुपए, पथ निर्माण के लिए 861.21 करोड़ रुपए, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 800 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 750 करोड़ रुपए तथा सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए 651.83 करोड़ रुपए के प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा ऊर्जा कंपनियों में निवेश हेतु 600.55 करोड़ रुपए, ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के विद्युत बिल भुगतान के लिए 594.56 करोड़ रुपए, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण के लिए 573 करोड़ रुपए और शहरी भू-अर्जन के लिए 550 करोड़ रुपए के प्रावधान किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static