बिहार में हार के बाद तेजस्वी यूरोप रवाना ! फैमिली के साथ विदेश में मनाएंगे न्यू ईयर
Friday, Dec 05, 2025-02:01 PM (IST)
Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव पत्नी और बच्चों संग छुट्टियां मनाने विदेश रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने यूरोप टूर पर गए। जहां राजद चुनावों में हार की समीक्षा कर रहा है वहीं नेता प्रतिपक्ष पत्नी राजश्री यादव और दो बच्चों कात्यायनी और इराज के साथ विदेश दौरे पर निकल गए हैं।
बता दें कि 1-2 दिसंबर को सदन में हाज़िर रहने के बाद 3 दिसंबर से तेजस्वी यादव सदन से गायब है। उनकी अचानक अनुपस्थिति बिहार की सियायत में चर्चा का विषय बन गई है। वहीं विरोधी दलों के नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ 25 सीटों ही कब्जा कर पाई। वहीं हार के बाद तेजस्वी यादव ने कोई बयान दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10, सर्कुलर रोड स्थित उनके सरकारी बंगले को खाली करके 39, हार्डिंग पार्क वाले बंगले में शिफ्ट होने का नोटिस मिल चुका है। एनडीए के नेता सदन में उनकी गैरहाजिरी पर सवाल उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन ही सदन की कार्यवाही में शामिल रहे और विपक्ष के नेता चुने जाने के बावजूद सेशन की बाकी कार्यवाही में नहीं मौजूद रहे।

