बिहार के NDA सांसद आज PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Monday, Dec 08, 2025-10:42 AM (IST)

Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य के सभी 30 राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सांसद आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक चुनावी सफलता के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ राज्य में आगे की राजनीतिक दिशा, विकास संबंधी रणनीति और केंद्र–राज्य समन्वय को मजबूत करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

चुनावी अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में कई रैलियां और रोड शो किए थे जिनका राजग को मिली व्यापक बढ़त में निर्णायक योगदान माना जाता है। मोदी से मुलाकात करने वाले राजग सांसदों में जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के सांसद शामिल हैं। झंझारपुर से जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने के उद्देश्य से निर्धारित की गई है। 

मंडल ने कहा, “राजग को अपेक्षा से कहीं अधिक सीट मिली हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की दूरदृष्टि पर भरोसा जताया है। चुनावी अभियान के दौरान ‘नीतीश–मोदी की जोड़ी' लगातार चर्चा में रही और लोगों ने इस गठजोड़ को व्यापक समर्थन दिया।” 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में 14 चुनावी रैलियां कीं और कई जगह रोड शो भी किए। चुनाव में राजग को 243 में से 202 सीट पर जीत मिली। इनमें भाजपा ने 89, जदयू ने 85, लोजपा (रामविलास) ने 19, ‘हम' ने पांच और रालोमो ने चार सीट जीतीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static