बिहार में बाढ़ का कहर, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा 9 नदियों का जलस्तर

7/29/2020 6:28:20 PM

 

पटनाः नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र के साथ ही उत्तर बिहार के कई जिलों में हुई बारिश के बाद राज्य की 9 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

केंद्रीय जल आयोग की ओर से बुधवार को नदियों के दैनिक जलस्तर और बाढ़ पूर्वानुमान के जारी आंकड़े के अनुसार, बिहार में गंगा नदी का जलस्तर एक स्थान पर, बूढ़ी गंडक 6, बागमती 4, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी और महानंदा 2-2 स्थान पर तथा गंडक और परमान नदी 1-1 स्थान पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

वहीं भागलपुर जिले के कहलगांव में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर, गंडक नदी गोपालगंज के डुमरियाघाट में 140 सेंटीमीटर, बूढ़ी गंडक पश्चिम चंपारण के लालबेगियाघाट में 80 सेंटीमीटर, मुजफ्फरपुर के अहिरवालिया में 63 सेंटीमीटर, सिकंदरपुर में 125 सेंटीमीटर, समस्तीपुर में 186 सेंटीमीटर, रोसड़ा में 287 सेंटीमीटर और खगड़िया में 63 सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static