खगड़िया में 2 बच्चों की नदी में डूबकर मौत, पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

5/3/2024 5:02:18 PM

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शुक्रवार को नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के करीब बताई जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बौरना घाट की है। मृतक बच्चों की पहचान गोगरी अंतर्गत बोरना गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद ऐहतेशाम और मोहम्मद हस्नैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नदी किनारे पानी पीने के लिए गए हुए थे तभी अचानक एक बच्चे का पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी नदी में गिर गया और वो भी डूबने लगा। वहीं, हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा गया।​ जब तक ग्रामीणों ने दोनों बच्चों काे ​पानी से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static