भोजपुर में दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

6/16/2024 1:53:34 PM

आरा: बिहार के भोजपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर गंगा नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत गंगा नदी के शिवपुर घाट पर की है। डूबे हुए सभी चार बच्चे बिहिया थाना क्षेत्र के बराखरौनी गांव के रहने वाले हैं, जिनका नाम दीपू यादव, सोनू यादव, निशु शर्मा तथा रामजी गोंड़ है। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गंगा दशहरा के अवसर पर कुछ लोग शिवपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

PunjabKesari

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश कर रही है, लेकिन डूबने के दो घंटे बाद भी लड़कों का कोई अता-पता नहीं चल सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static