"प्रधानमंत्री भले ही बिहार आ रहे, लेकिन उन्होंने लोगों को यह नहीं बताया कि अगले पांच साल में वे बिहार के लिए क्या करेंगे"
Sunday, May 12, 2024-02:38 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आज पटना में होने वाले रोड शो पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे(प्रधानमंत्री) रोड शो करें, हमने तो जॉब शो किया है। आप 8-10 बार बिहार आ चुके हैं लेकिन बिहार के लिए अगले पांच साल के लिए उनका क्या विज़न है यह नहीं बताया है।
'मैं बिहार में अकेला इन सब पर भारी पड़ रहा हूं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री भले ही बिहार आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने बिहार की जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा था कि वह विशेष पैकेज देंगे, बिहार पर विशेष ध्यान, विशेष राज्य का दर्जा, इन वादों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राजनाथ सिंह जी, जेपी नड्डा, नितीन गडकरी, अनेकों राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। सभी को भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए बिहार लाया जा रहा है। जबकि हम अकेले खड़े हैं। हमने लगभग 140 सार्वजनिक बैठकें की हैं। इसका मतलब है कि हम सभी पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सड़क योजना में कई बदलाव किए गए। कई बार वह उन जगहों से गुज़र रहे हैं, जहां घनी आबादी है...भाजपा को गांवों से बाहर कर दिया गया है।
बता दें कि आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आज पटना में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो का कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 13 मई को पीएम राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।