बिहार के मंत्री जयंत राज को धमकी देने वाला संदीप पासवान गिरफ्तार, बांका पुलिस ने लुधियाना से दबोचा; हथियारों की भेजी थीं तस्वीरें
Wednesday, Oct 01, 2025-11:22 AM (IST)

Minister Jayant Raj Kushwaha: बांका पुलिस ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और अमरपुर विधायक जयंत राज कुशवाहा को फेसबुक मैसेंजर के जरिए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तारी पंजाब के लुधियाना से हुई और धमकी भेजने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
पंजाब से पकड़ा गया आरोपी
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार, मामला 22 सितंबर का है, जब मंत्री को उनके फेसबुक अकाउंट पर जान से मारने की धमकी भरा संदेश मिला था। इस संदेश में आपत्तिजनक टिप्पणियां, हथियारों की तस्वीरें और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा किया गया था। धमकी के बाद, मंत्री जयंत राज के सचिव मोहन कुमार सिंह ने बांका जिले के अमरपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आर्म्स एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत तुरंत मामला दर्ज किया गया। वर्मा ने कहा, "मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, हमने बांका एसडीपीओ अमर विश्वास और साइबर डीएसपी अनूपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया। तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग का उपयोग करते हुए, टीम ने आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।"
गिरफ्तार आरोपी संदीप पासवान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का निवासी है। उसे आगे की पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर बिहार वापस लाया गया। पुलिस अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पासवान का आपराधिक नेटवर्क से कोई वास्तविक संबंध था या गिरोह से जुड़ाव का दावा डराने के लिए किया गया एक झूठा दावा था।