पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी, 9 लोग गिरफ्तार

Saturday, Sep 27, 2025-02:59 PM (IST)

Patna News: बिहार में पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पटना में अवैध हथियारों के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मोहल्ले में कार्रवाई की है। पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी करके 9 अभियुक्तों को पकड़ा। साथ ही इनके पास से पांच रायफल, 29 कारतूस, तीन मैगजीन, तीन खोखा और दो पिस्टल  बरामद किए। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों में कुछ उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।

पटना पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस अवैध नेटवर्क के और कनेक्शन खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static