कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44.46 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
Tuesday, Sep 30, 2025-02:37 PM (IST)

Kaimur News: बिहार में कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को 44.46 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बबलु कुमार, पिता बलिस्टर पाल और गुलशन राजभर, पिता बटेश्वर राजभर दोनों पड़ियारी, थाना कुढ़नी, जिला कैमूर के मूल निवासी हैं। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिलों को भी मौके से जब्त कर लिया है। अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।