साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई: ठगी, फर्जी प्रोफाइल और SIMBOX गिरोह पर बिहार पुलिस का शिकंजा

Friday, Sep 19, 2025-06:51 PM (IST)

पटना:Cyber Crime Prevention के लिए बिहार पुलिस की Economic Offences Unit (EOU) लगातार सक्रिय है। मई 2025 से अब तक 825 पुलिस पदाधिकारियों को साइबर प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं 61 पुलिसकर्मियों को AI और ML Tools पर C-DAC के सहयोग से स्पेशल ट्रेनिंग कराई गई।

कॉलेजों में साइबर जागरूकता अभियान

सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि आम जनता को भी जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है। 8 सितंबर 2025 को वीमेंस कॉलेज, पटना में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हजारों मोबाइल और IMEI नंबर ब्लॉक

जनवरी से जुलाई 2025 के बीच 4788 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए, जबकि अगस्त 2025 में 749 नंबर बंद कराए गए। इसी अवधि में 3566 IMEI नंबर ब्लॉक हुए, और सिर्फ अगस्त में ही 211 IMEI नंबरों पर कार्रवाई की गई।

साइबर प्रहार के तहत 164 गिरफ्तार

Operation Cyber Prahar के तहत जनवरी-जुलाई 2025 में 152 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जबकि अगस्त में 12 आरोपियों को दबोचा गया।

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

जनवरी से जुलाई 2025 तक 371 आपत्तिजनक पोस्ट और फर्जी प्रोफाइल हटाए गए। अगस्त में 39 प्रोफाइल/पोस्ट पर टेकडाउन किया गया।

साइबर ठगी से करोड़ों की राशि होल्ड और रिफंड

  • जनवरी-जुलाई 2025 में साइबर ठगी के 46,198 केस दर्ज हुए, जबकि अगस्त में 7,594 केस सामने आए।
  • जनवरी-जुलाई: ₹54.95 करोड़ होल्ड, ₹3.89 करोड़ रिफंड
  • अगस्त: ₹10.21 करोड़ होल्ड, ₹72.03 लाख रिफंड

टोल फ्री नंबर पर लाखों कॉल

1930 Cyber Helpline पर जनवरी-जुलाई 2025 के बीच 18.25 लाख कॉल्स और अगस्त में 1.45 लाख कॉल्स का जवाब दिया गया।

SOC की स्थापना को मंजूरी

बिहार में Security Operation Centre (SOC) की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए गृह विभाग ने ₹14.74 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

SIMBOX गिरोह का पर्दाफाश

आर्थिक अपराध थाना केस संख्या-16/25 में झारखंड के मुकेश महतो (24 वर्ष) को SIMBOX गिरोह से जुड़े मामले में 20 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static