बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को भेजा 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस, बोले- 7 दिन में माफी न मांगी तो...

Tuesday, Sep 23, 2025-06:42 PM (IST)

Bihar News: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने मंगलवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है। चौधरी ने प्रशांत किशोर पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ निराधार और भ्रामक आरोप लगाने का आरोप लगाया है।

मंत्री ने अपने कानूनी नोटिस में कहा कि किशोर द्वारा उनके परिवार की संपत्ति के बारे में किए गए दावे पूरी तरह से झूठे हैं और इस संबंध में उन्होंने पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक मानहानि का मामला (केस संख्या 6989/2025) दर्ज करवाया है, जिसमे अदालत ने किशोर को 17 अक्टूबर, 2025 को तलब किया गया हैं। किशोर के 200 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप का खंडन करते हुए चौधरी ने स्पष्ट किया कि संबंधित संपत्ति उनकी बेटी, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने 21 फरवरी, 2021 को अपनी वैध आय और संसाधनों से खरीदी थी और इसका विवरण उनके चुनावी हलफनामे में घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि घोषित सम्पति के बेनामी होने का कोई सवाल ही नहीं है। चौधरी ने अपनी पत्नी नीता चौधरी और दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल के बीच वित्तीय लेनदेन के दावे को भी पूरी तरह से झूठा बताया और कहा कि श्री किशोर द्वारा बताए गए किसी भी ट्रस्ट से न तो उनका और न ही उनके परिवार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध है।

अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर उनके परिवार की छवि खराब करने और मनगढ़ंत कहानियों से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीन दशकों से ज़्यादा का उनका सार्वजनिक जीवन पारदर्शी और बेदाग रहा है और इस तरह के बेबुनियाद आरोप उनकी प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और अदालत में सच्चाई सामने आएगी। चौधरी ने कहा कि किशोर की टिप्पणी ने उन्हें और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि किशोर इस मामले में यदि सात दिनों के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बिना शर्त लिखित और मौखिक माफ़ी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि किशोर के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग के साथ दीवानी मुकदमा भी दायर किया जाएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static