''BJP वाले RJD से भी ज्यादा भ्रष्ट'', प्रशांत किशोर बोले- हमारी सरकार बनी तो नेताओं व अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
Sunday, Sep 21, 2025-01:08 PM (IST)

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि बिहार का प्रशासन राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और चुनाव के बाद यदि उनकी सरकार बनी तो भ्रष्ट नेता और अधिकारियों की सूची बना कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
'जिला और प्रखंड स्तर पर बढ़ी घूसखोरी'
किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान दरभंगा में कहा कि जिला और प्रखंड स्तर पर घूसखोरी काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पहले राजद का शासन भ्रष्टाचार के लिए बदनाम था लेकिन अब सतारूढ़ दल जदयू और भाजपा इस मामले में उनसे भी आगे निकल गए है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर किए गए खुलासों के बारे में कहा कि बिहार की जनता को अलग-अलग तरीकों से लूटा जा रहा है और विभिन्न विभागों में घूसखोरी बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार को खत्म करना जनसुराज के मुख्य एजेंडे में है और सरकार में आने के बाद पार्टी ऐसे 100 भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की सूची बना कर उनके उपर कार्रवाई करेगी।
'राज्य का हर वर्ग परेशान और छात्र उन्ही में से एक'
जनसुराज के नेता ने दरभंगा के जाले विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए वहां के विधायक और बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर हमला बोला और कहा कि अदालत ने उन्हें जाली दवा का कारोबारी करार दिया था और अब जाले की जनता दो महीने बाद चुनाव में हरा कर उनको बेरोजगार बनाएगी। किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घेराव की कोशिश पर कहा कि राज्य का हर वर्ग परेशान है और छात्र उन्ही में से एक हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार या दूसरे नेता जिन्होंने भी अपने सरकारी बंगलों में बैठकर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया है, उनपर लाठीचार्ज किया है, उन्हें जनता चुनाव के समय जवाब देगी।