पटना में RJD नेता की हत्या: परिजनों में भारी आक्रोश, बहन बोली- गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे...

Thursday, Sep 11, 2025-12:22 PM (IST)

RJD Leader Murder: दिवंगत राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राजकुमार राय की बहन शीला देवी ने गुरुवार को अपने भाई की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो परिवार के सदस्य सड़कें जाम कर देंगे और चित्रगुप्त नगर थाने का घेराव करेंगे।

"गिरफ्तारी होने तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे" 
शीला देवी ने बताया कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग के बाद राजकुमार को गोली मार दी। मैं प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की अपील करती हूं। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम सड़क जाम करेंगे और थाने का घेराव करेंगे। गिरफ्तारी होने तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मेरा भाई निर्दोष था और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह एक सुनियोजित हत्या थी।" पुलिस ने बताया कि राय, जिन्हें आला राय के नाम से भी जाना जाता है, की बुधवार रात पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

अपराधियों ने छह राउंड गोलियां चलाईं
पटना पूर्वी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) परिचय कुमार के अनुसार, घर लौटते समय राय पर दो हमलावरों ने घात लगाकर हमला किया। एसपी ने कहा, "मृतक वैशाली राघोपुर का रहने वाला था और वर्तमान में मुन्ना चक में रह रहा था। वह किसी काम से चार पहिया वाहन से लौटा था। वह अपने घर के पास खाना खरीदने के लिए रुका था, तभी अपराधियों ने उस पर छह राउंड गोलियां चलाईं, जिससे वह गिर पड़ा। कुछ ही कदम की दूरी पर मौजूद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।"

राय को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से छह गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज से दो हमलावरों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। एसपी ने आगे कहा, "मृतक एक राजनीतिक दल से जुड़ा था और उसका ज़मीन से जुड़ा कुछ कारोबार भी था।" मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static