"बिहार में NDA को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता"...नित्यानंद राय ने कांग्रेस और RJD पर बोला तीखा हमला
Sunday, Sep 14, 2025-12:23 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी। राय ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि विपक्षी दलों ने हमेशा जनता को बरगलाने की कोशिश की है - लेकिन अब बिहार की जनता सतर्क और जागरूक है।
"एनडीए का मुस्लिम भाइयों से कोई विरोध नहीं"
गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नित्यानंद राय ने कहा, "जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तो सभी समुदायों के भारतीयों को विदेशों में अपमान का सामना करना पड़ा। उनके साथ मारपीट की गई। हमने भारतीयों के सम्मान को बहाल करने के लिए सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लाया। अब कोई भी किसी भारतीय को गाली नहीं दे सकता।" विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, "एनडीए का मुस्लिम भाइयों से कोई विरोध नहीं है, लेकिन हम जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना जैसे लोगों का कड़ा विरोध करते हैं, जिन्होंने लालच में देश का बंटवारा किया और हम ऐसा करते रहेंगे।" अपनी कृषि पृष्ठभूमि का ज़िक्र करते हुए मंत्री ने कहा, "मैं एक किसान का बेटा हूं। मैं खेत के किनारे खड़े होकर हवा सूंघकर ही उपज का अंदाज़ा लगा सकता हूं। इसलिए मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं, बिहार में हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।"
"बिहार तूफ़ान की तरह तेज़ी से आगे बढ़ रहा"
एनडीए की उपलब्धियाँ गिनाते हुए राय ने दावा किया कि बिहार तूफ़ान की तरह तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सड़क, बिजली और पेयजल योजनाओं में हुए सुधारों पर प्रकाश डाला, जो उनके अनुसार राज्य को समृद्धि की ओर ले जा रहे हैं। उनके अनुसार, केंद्र सरकार ने बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये दिए हैं, जिससे उसका विकास तेज़ हुआ है। राय ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, "जिस कांग्रेस ने कभी डॉ. बी.आर. आंबेडकर का वोट चुराया था, वह अब प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माँ का अपमान कर रही है। बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देगी।" इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और सांसद देवेश चंद्र ठाकुर सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।