बिहार: भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक संदेश भेजने वाला युवक गिरफ्तार

Tuesday, Sep 30, 2025-07:36 PM (IST)

पटना:बांका पुलिस ने भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर अभद्र संदेश भेजने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी युवक को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार शख्स की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी संदीप पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया, जिसका इस्तेमाल आपत्तिजनक संदेश भेजने में किया गया था।

मंत्री के पीए ने दर्ज कराई थी एफआईआर

मामला 22 सितंबर का है, जब मंत्री को फेसबुक मैसेंजर पर अभद्र संदेश प्राप्त हुआ था। इस घटना की शिकायत मंत्री के निजी सचिव मोहन कुमार सिंह ने अमरपुर थाना में दर्ज कराई थी। मामला आईटी एक्ट की धारा 66, 67 और आईपीसी की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया।

तकनीकी जांच से मिला सुराग

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तकनीकी जांच के बाद आरोपी की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में ट्रेस की गई। इसके बाद विशेष टीम वहां पहुंची और उसे धर दबोचा।

सोशल मीडिया पर सख्ती

एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, धमकी या किसी भी तरह की गलत गतिविधि करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही आम जनता से अपील की कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और संदिग्ध मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static