राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और  बिहार के पूर्व MLC कामेश्वर चौपाल का निधन, राम मंदिर की रखी थी पहली ईंट

Friday, Feb 07, 2025-11:34 AM (IST)

Kameshwar Chaupal Passed Away: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC सदस्य कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal Passed Away) का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। 

कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal) ने राम मंदिर की रखी थी पहली ईंट

गौरतलब हो कि  कामेश्वर चौपाल ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कामेश्वर चौपाल को पहले कार सेवक का दर्जा भी दिया था। ज्ञात हो कि  कामेश्वर चौपाल बिहार के सुपौल के रहने वाले थे। वह दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य (former MLC of Bihar Kameshwar Chaupal) रहे। बता दें कि कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 को हुआ था। उन्होंने 1985 में मिथिला विश्विद्यालय दरभंगा से एमए की डिग्री हासिल की थी। वर्ष 2020 में उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Trustee of Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust) का मैंबर बनाया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static