Bihar Election 2025: चुनाव से ठीक पहले जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता अमित पासवान ने थामा BJP का दामन

Sunday, Oct 19, 2025-07:02 PM (IST)

Bihar Election 2025: जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान, मानस भूमि विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक और पूर्व जिला पार्षद अनिता कुमारी और जन सुराज के संस्थापक सदस्य कर्मवीर कुशवाहा आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ (Jan Suraj leader join BJP) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए। 

जो गठबंधन ढंग से आपस में सीटों का बंटवारा नहीं कर सकता, वह...- Dilip Jaiswal
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक मिलन समारोह में सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि महागठबंधन सत्ता की दुकानदारी चाहता है जबकि राजग विकसित बिहार का सपना पूरा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में मतदाताओं के रुझान को देखते हुए जननायक लोक दल पार्टी ने भी राजग को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन आज ऐसी स्थिति में है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को दलित समुदाय के लोगों को अपमानित करने की बात सोशल मीडिया में लिखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जो गठबंधन ढंग से आपस में सीटों का बंटवारा नहीं कर सकता, वह राज्य में भला सरकार कैसे चलाएगा।

दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि आज प्रदेश में जो माहौल दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में एक बार फिर राजग की सरकार बन रही है। आज अंबेडकर छात्रावास से आए आशुतोष पासवान, विकास कुमार, राहुल कुमार, टिंकू कुमार, नीतीश कुमार, कृष्णा पासवान, शिबू कुमार, तरुण कुमार और गौतम कुमार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static