Bihar Assembly Election 2025:विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को तगड़ा झटका, गोपाल मंडल ने थामा आरजेडी का दामन

Thursday, Oct 09, 2025-07:55 AM (IST)

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ जेडीयू (JDU) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके वरिष्ठ नेता और दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने पार्टी छोड़कर आरजेडी (RJD) का दामन थाम लिया।

पटना में बुधवार (8 अक्टूबर) को आयोजित जेडीयू-आरजेडी ज्वाइनिंग सेरेमनी (JDU to RJD Joining Ceremony) में गोपाल मंडल के साथ कई नेता और कार्यकर्ता भी आरजेडी में शामिल हुए।

तेजस्वी यादव ने किया स्वागत, मंगनीलाल मंडल ने दी सदस्यता

आरजेडी प्रदेश कार्यालय में हुए इस समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने की। उन्होंने गोपाल मंडल और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया।

वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि “अतिपिछड़ा वर्ग की आवाज़ अब हमारे साथ है, हम सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

गोपाल मंडल का आरोप – “जेडीयू ने अतिपिछड़ा वर्ग की अनदेखी की”

पार्टी छोड़ने के बाद गोपाल मंडल ने जेडीयू नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में जेडीयू ने अतिपिछड़ा वर्ग (EBC Community) के वोट तो लिए, लेकिन उन्हें कभी उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने जानबूझकर अतिपिछड़ा वर्ग के नेताओं को उभरने नहीं दिया और उनके अधिकारों की लगातार अनदेखी की गई।

गोपाल मंडल ने कहा, “धानुक समाज सहित कई पिछड़े वर्गों को जेडीयू ने केवल वोट बैंक समझा। समाजवादी विचारधारा को खत्म कर पार्टी सामंती प्रभाव में आ गई है।”

‘अब जेडीयू में रहना मुनासिब नहीं’, कहा गोपाल मंडल ने

पत्र में उन्होंने स्पष्ट लिखा — “जेडीयू की नीतियों से निराश होकर मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब जेडीयू में रहना मुनासिब नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के भीतर अब नेतृत्व उभरने की कोई संभावना नहीं बची है। समाज और समर्थकों के दबाव में उन्होंने यह निर्णय लिया है।

गोपाल मंडल के इस कदम को जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर मिथिलांचल क्षेत्र (Mithilanchal Politics) में जहां उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

तेजस्वी यादव को मिला बड़ा राजनीतिक फायदा

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गोपाल मंडल के आरजेडी में आने से तेजस्वी यादव को अतिपिछड़ा वर्ग के बीच बड़ी मजबूती मिलेगी।
यह कदम आगामी Bihar Election 2025 से पहले RJD vs JDU Battle को और तेज कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static