Bihar Election 2025: चुनाव से पहले Mukesh Sahani को बड़ा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Saturday, Oct 18, 2025-12:52 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर जारी हलचल के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी (Son of mallah) की पार्टी वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) ने शुक्रवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा करते हुए जनता के बीच सरकार बदलने की अपील की। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी ने औराई से भोगेंद्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, गौराबौराम से संतोष सहनी, दरभंगा शहर से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और आलमनगर से नवीन निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: नामांकन के आखिरी दिन Mukesh Sahani ने कर दिया बड़ा ऐलान, सियासत में मचा हड़कंप
देव ज्योति ने कहा कि,‘सभी प्रत्याशी जनता के मुद्दों को लेकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और समाज के वंचित तबकों की आवाज बनेंगे।‘ राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति ने दावा किया कि वीआईपी पार्टी शुरू से ही गरीब, दलित, शोषित और पीड़ित वर्गों की आवाज उठाती रही है और यही उसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता विकास और समानता चाहती है और महागठबंधन में वीआईपी की भूमिका महत्वपूर्ण और निर्णायक होगी। प्रवक्ता देव ज्योति ने विश्वास जताया कि,‘इस बार बिहार की जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी है और वह बदलाव के लिए वोट करेगी। 'उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी अपने सामाजिक न्याय के एजेंडे और जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी।

