Bihar DElEd Result 2025: बीएसईबी ने जारी किया डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, 79% अभ्यर्थी पास

Wednesday, Nov 26, 2025-06:19 PM (IST)

Bihar DElEd Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को DElEd Joint Entrance Exam 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 3,23,313 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,55,468 उम्मीदवार सफल हुए। इस तरह कुल 79.01% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

9 जिलों के 19 सेंटर पर हुई परीक्षा

यह परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 तक CBT Mode में आयोजित की गई थी। पेपर में 120 Objective Questions पूछे गए और इसमें Negative Marking नहीं थी। रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी Admission Process की ओर बढ़ेंगे।

नामांकन के लिए शेड्यूल जारी

डीएलएड संस्थानों में दाखिले के लिए 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर देख सकते हैं।

306 संस्थानों में 30,800 सीटों पर दाखिला

राज्य में कुल 306 DElEd Training Institutes हैं—

  • 60 सरकारी संस्थान (सीटें: 9,100)
  • 246 निजी संस्थान (सीटें: 21,700)

कुल मिलाकर 30,800 सीटों पर इस साल प्रवेश होगा।

मेधा सूची के आधार पर प्रवेश

आनंद किशोर ने बताया कि Merit List अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों और आरक्षण नियमों के अनुसार बनेगी। पहले सरकारी संस्थानों में सीटें भरी जाएंगी, फिर बचे हुए छात्रों का नामांकन Private Institutes में किया जाएगा।

क्वालिफाइंग मार्क्स कितने थे?

डीएलएड परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए थे—

  • General Category: 35%
  • Reserved Category: 30%

रिजल्ट जारी होते ही समिति जल्द ही Final Answer Key भी प्रकाशित कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static