Bihar Panchayat Election : नए परिसीमन की अफवाहों पर विराम, पुराने परिसीमन के आधार पर ही होगा पंचायत चुनाव

Tuesday, Nov 25, 2025-04:27 PM (IST)

Bihar Panchayat Election: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) समाप्त होते ही पंचायत चुनाव 2026 (Panchayat Election) की चर्चा तेज हो गई है। जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य तक के संभावित उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाने लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फैल रही नए परिसीमन (Delimitation) की अफवाहों को पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) ने सिरे से खारिज कर दिया है। 

2026 पंचायत चुनाव पुराने परिसीमन के आधार पर ही 

पंचायती राज विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अक्टूबर 2026 में होने वाले बिहार पंचायत चुनाव पुराने परिसीमन के आधार पर ही कराए जाएंगे। अधिकारी के अनुसार, नया परिसीमन जनगणना के बाद ही संभव है। केंद्र सरकार 2026 में जनगणना कराएगी। यदि जनगणना जनवरी–फरवरी 2026 में होती है तो उसकी अंतिम रिपोर्ट आने में लगभग एक साल का समय लगेगा। पंचायत चुनाव अंतिम रिपोर्ट आने से 3-4 महीने पहले ही संपन्न कर लिए जाएंगे। इस बयान के बाद इंटरनेट मीडिया पर फैल रही सभी अफवाहों पर रोक लग गई है। 

आरक्षण व्यवस्था में होगा बदलाव 

अधिकारी ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण के प्रारूप में बदलाव किया जाएगा। जिस पद पर लगातार 10–10 वर्ष तक अनुसूचित जाति या अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लागू रहा है, वह सीट अब सामान्य श्रेणी में बदल जाएगी। आरक्षण अब भी जनसंख्या के आधार पर ही निर्धारित होगा। जनसंख्या बढ़ने से भविष्य में बढ़ सकती हैं पंचायतों की संख्या पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। 2021 की जनगणना कोरोना महामारी के कारण टल गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static