सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामला: झारखंड High Court में CBI जांच पर आज हुई सुनवाई

Tuesday, Sep 23, 2025-03:39 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट में कथित सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सुनवाई मंगलवार को हुई। भाजपा समेत अन्य दलों के टिकट से चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा की मौत को लेकर उसकी पत्नी और मां द्वारा दायर क्रिमिनल रिट पर न्यायमूर्ति अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान प्रार्थी पक्ष की ओर से याचिका में संशोधन के लिए दायर की गई हस्तक्षेप याचिका (आईए) को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई दशहरा की छुट्टियों के बाद होगी। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार हर्ष ने बहस की।       

सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई है। उनकी ओर से दायर क्रिमिनल रिट में राज्य सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), गोड्डा व देवघर के पुलिस अधीक्षकों समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को पक्षकार बनाया गया है।       

ज्ञातव्य है कि 11 अगस्त को गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमटिया धमनी पहाड़ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सूर्या हांसदा की मौत हो गई थी। हालांकि उसकी मां नीलमुनी मुर्मू ने याचिका में आरोप लगाया है कि घटना से पहले 10 अगस्त को ही सूर्या को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था। उनका कहना है कि पुलिस ने बाद में उसे एनकाउंटर में मारा बताकर पूरी घटना को फर्जी तरीके से पेश किया। सूर्या हांसदा पर कई संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप था। हाल ही में साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में उसके खिलाफ विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब हाईकोर्ट इस पूरे मामले में विस्तृत सुनवाई करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static