हत्या या हादसा! स्कॉर्पियो कार में लगी आग, गाड़ी के साथ ड्राइवर भी जलकर राख; परिजनों ने मर्डर का लगाया आरोप

5/25/2024 8:59:24 AM

Dumka: झारखंड के दुमका (Dumka) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक कार चालक कार के साथ ही जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक चालक मोहन दास दुमका जिले के ही रहने वाले एक परिवार को बुकिंग पर बुधवार को नोनीहाट यज्ञ मेला दिखाने गए थे। देर रात परिवार को छोड़ने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच स्कॉर्पियो कार समेत जिंदा जलकर उनकी मौत हो गयी। यह हत्या है या हादसा, इस पर संशय बरकरार है।

मामले में परिजनों का आरोप है कि सीट में बांधकर गाड़ी में आग लगा दी गई है। चालक मोहन दास की पत्नी माधुरी देवी का आरोप है कि पहले उनके पति की हत्या की गई है फिर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उनकी लाश को गाड़ी में रखकर पेट्रोल या किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई है। हालांकि कार में आग कैसे लगी यह अब तक रहस्य बना हुआ है। वहीं, पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static