केंद्र की मोदी सरकार खुद घुसपैठ करा रही और JMM पर लगा रही है आरोप: सुप्रियो भट्टाचार्य

5/30/2024 6:23:19 PM

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 2004 की तरह संथाल परगना प्रमंडल में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यहां के मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठी दिखने लगते हैं। सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आपसी भाईचारा को बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है।झामुमो केंद्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति के तहत आरक्षण को मुद्दा बनाकर मुसलमानों को टारगेट कर रही है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार घुसपैठ करा रही है और आरोप झामुमो पर लगा रही है। उन्होंने कहा कि जल, कोयला, जमीन हमारी है और घुसपैठ अदानी की है। वहीं, बता दें कि कुछ दिनों पहले सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक फेज में वोटिंग के बाद आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत जारी करने में एक लंबे समय लिए जाने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सप्ताह भर से ज्यादा समय लेकर आयोग ने जो आंकड़े जारी किए उसमें लगभग 6% का अंतर कहीं न कही आयोग की निष्पक्षता संदेहों के घेरे में है। इसके कारण 1 करोड़ 7 लाख वोटों का अंतर आया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static