कल्पना सोरेन ने ''X'' पर विजयी JMM प्रत्याशी जोबा मांझी और BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को दी बधाई

6/6/2024 6:33:45 PM

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह  कोडरमा लोकसभा सीट से विजयी बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी को खुशी से गले लगाती नजर आ रही हैं।

कल्पना सोरेन ने एक्स पर लिखा, 'झारखंड की दोनों विजयी महिला सांसदों आदरणीय बड़ी बहन जोबा मांझी जी और अन्नपूर्णा देवी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा, मुझे बेहद खुशी है कि आप दोनों लोकसभा में झारखंड की आधी आबादी की मजबूत आवाज बनेंगी और हमारे मुद्दों को देश के पटल पर रखेंगी और उनका स्थायी समाधान निकालेंगी। आप दोनों को जोहार।'

बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट से अन्नपूर्णा देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सीपीआई एमएल के विनोद सिंह को 3 लाख 44 हजार 014 वोटों से हराया था। वहीं कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट पर बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा को 27 हजार 149 वोटों से हराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static