RJD प्रतिनिधिमंडल ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात, गांडेय उपचुनाव में जीत पर दी बधाई

6/14/2024 12:02:15 PM

रांची: आरजेडी के प्रतिनिधिमंडल ने बीते गुरुवार को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान आरजेडी प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन को गांडेय उपचुनाव में जीत की बधाई दी।

प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कल्पना सोरेन से कहा कि उनकी भूमिका के कारण इंडिया गठबंधन इस स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पाया। यादव ने कहा कि कल्पना सोरेन के राजनीति में कदम रखने से काफी कम दिनों में अप्रत्याशित लोकप्रियता बढ़ी है। इनकी मेहनत और सकारात्मक लगन के कारण राज्य में इंडिया गठबंधन ने 5 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। कल्पना ने अपनी गांडेय विधानसभा सीट से भी जीत दर्ज कर अपनी मजबूती का परिचय दिया है।

इस दौरान विशेष रूप से प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव आबिद अली, महासचिव डॉ.अरुण कुमार, सचिव रामकुमार यादव, प्रणय कुमार बबलू, पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा और हंसराज यादव आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static