"हम अपने प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली की सत्ता पर इंडी गठबंधन की बनाएंगे सरकार", जामताड़ा में बोलीं कल्पना सोरेन

5/30/2024 3:42:33 PM

जामताड़ा: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जामताड़ा में कहा कि झारखंडियों को बहकाने और बरगलाने के मकसद से बाहर से सीएम आ रहे हैं, पीएम आ रहे हैं और कई मंत्री भी आ रहे हैं। झारखंड हम झारखंडियों की विरासत है, किसी की जागीर नहीं जो हम सब से छीन ले।

कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारे जिन आदिवासी महापुरुषों का सिर दमनकारी अंग्रेजी हुकूमत के आगे नहीं झुका वह इन बाहर से आए लोगों के सामने क्यों और कैसे झुकेगा। झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रुकेगा नहीं, दिल्ली वालों से कह दो अब वहां की सत्ता हमारी है, दिल्ली...हम आ रहे हैं। कल्पना सोरेन ने अपने ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर अपने प्रत्याशी चाचा नलिन सोरेन को जिताने की लोगों से अपील की।

कल्पना सोरेन ने कहा कि आपका एक-एक वोट से जेल में बंद हेमंत के ताले की चाबी का काम करेगा। यह तभी संभव हो सकेगा जब दिल्ली में बैठे लोगों को बेदखल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली की सत्ता पर इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे और यह चुनाव एनडीए की ताबूत का आखिरी कील साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static