बेटे को जहर देकर भाग गई कलियुगी मां, मासूम की दर्दनाक मौत; पिता ने लगाया हत्या का आरोप
Friday, Jun 07, 2024-02:25 PM (IST)
धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मां पर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला जिले के गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव का है। बताया जा रहा है कि मां ने बेटे को प्रसाद खाने को दिया था। प्रसाद खाते ही बच्चा बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी मां मासूम को छोड़कर अपने मौसा के साथ उसके घर चली गई। इसके बाद बच्चे के पिता ने मां पर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
बच्चे के पिता ने बताया कि 15 दिन पहले भी उनके 9 महीने के मासूम बेटे अमन कुमार की मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद बच्चे की मां पायल देवी अपने मौसा के साथ उनके घर आमटांड़ भाग गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Hazaribagh News: छात्रा ने थाने में खाया जहर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप; परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

