बिजली विभाग को बिना बताए ट्रांसफार्मर ठीक करने पहुंचा मिस्त्री, अचानक लग गई आग; फिर...

5/31/2024 6:22:29 PM

Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब विभाग को बिना बताए ट्रांसफार्मर ठीक करने गया मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात तेज आंधी बारिश से कई जगह बिजली तार व खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली मिस्त्री मुमताज अंसारी शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग को बिना बताए ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने पहुंचा। इस दौरान अचानक विभाग की ओर से बिजली सप्लाई कर दी गई, जिससे ट्रांसफार्मर के साथ- साथ मुमताज बुरी तरह झुलस गया।

घटना की सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने बांस की मदद से मुमताज को बिजली करंट की चपेट से मुक्त कराया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static