CM चंपई सोरेन ने झारखंड वासियों को दी बिजली की सौगात, छात्रों के लिए भी किया बड़ा ऐलान

6/19/2024 4:34:44 PM

सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 71 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तथा 235 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 49 वर्ष से अधिक की उम्र की महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा।

सीएम चंपई ने कहा कि अब सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री करने जा रही है। साथ ही फिर से अबुआ आवास के लिए आवेदन का कार्य प्रारंभ होगा। अबुआ आवास में तीन कमरा, एक किचन, एक बरामदा तथा एक शौचालय संलग्न रहेगा। सीएम चंपई ने कहा कि शुरू से ही गठबंधन की सरकार को भाजपा ने स्थिर से रहने नहीं दिया। हर समय अस्थिर करने के कारण ढूंढते रही भाजपा। सीएम चंपई ने कहा कि भाजपा ने यहां के आदिवासी मूलवासी को ठगने का कार्य किया।

सीएम चंपई ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 20 लाख रुपया तक की राशि खर्च की जा सकेगी। यह राशि नौकरी प्राप्त करने के बाद किस्त वार लौटानी होगी। विदेश जाने वाले छात्रों की भी सरकार मदद करेगी। किसी भी परिस्थिति में झारखंड के युवाओं की पढ़ाई नहीं रूकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static