घर पर अकेली रह रही महिला के साथ लूट, बच्चे पर पिस्टल तानते हुए अपराधी बोले- अपने बेटे की जान बचाना चाहती है तो...
Wednesday, Nov 19, 2025-04:04 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। ताजा मामला पलामू से आया है जहां घर में मौजूद महिला और उसके बच्चे को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों के जेवरात लूट लिए।
अपने बेटे की जान बचाना चाहती है, तो...
मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित छेचानी टोला का है। बताया जा रहा है कि महिला अपने छोटे बच्चे के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान 3 युवक बाइक पर पहुंचे और घर में घुसकर बच्चे को पकड़ लिया। अपराधियों ने बच्चे पर पिस्टल तानते हुए महिला से कहा कि वह अपने बेटे की जान बचाना चाहती है, तो तुरंत सारे जेवरात हमें दे दे। सहमी और डरी महिला ने 3.50 लाख रुपये के जेवरात और मोबाइल फोन चोरों को दे दिए। जेवरात लेकर चोर फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अपराधियों को पहले से पता था कि महिला घर में बच्चे के साथ अकेली रहती है। वहीं, महिला का पति रांची में फायर ब्रिगेड में पदस्थापित है।

