धार्मिक यात्रा बनी अंतिम यात्रा: मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, जिंदा जले 42 भारतीय; बच्चों की संख्या अधिक

Monday, Nov 17, 2025-12:15 PM (IST)

Jharkhand: एक धार्मिक यात्रा 'उमराह' पर जा रहे भारतीय यात्रियों के लिए सोमवार की सुबह मौत और दर्द लेकर आई। दरअसल, मक्का से मदीना जा रही एक बस सऊदी अरब में डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे आग भड़क उठी और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।


मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल 
हादसा मुहरास/मुफ़रीहत के पास हुआ, जो मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। दुर्घटना की समय सुबह लगभग 1:30 बजे थी, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। आग लगने के तुरंत बाद कई यात्रियों के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं था। रेस्क्यू टीमों ने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई और मृतकों की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है। एक व्यक्ति के बचने की संभावना है, लेकिन उनकी स्थिति अभी साफ नहीं है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हो सकते हैं। कुछ अनौपचारिक सूत्रों के मुताबिक, लगभग 11 महिलाएं और 10 बच्चे इस हादसे में शामिल हैं।

हैदराबाद के रहने वाले थे सभी यात्री 
बस में सवार सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। हादसे के समय कई यात्री सो रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें टक्कर का अंदाज़ा तक नहीं हो पाया। सभी लोग उमरा की यात्रा पूरी कर मदीना जा रहे थे, जहां वे जियारत करने वाले थे। सऊदी सिविल डिफ़ेंस और पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची, जबकि भारतीय अधिकारियों और उमरा एजेंसी के प्रतिनिधियों ने राहत और सूचना समन्वय के लिए मदद शुरू की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static