Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के बाद Jharkhand में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में जवान तैनात

Tuesday, Nov 11, 2025-08:48 AM (IST)

Delhi Red Fort Blast: राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक तेज धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वही, झारखंड रेलवे हाई अलर्ट पर है।

स्टेशनों में डॉग स्क्वाड की टीम को जांच में लगाया गया
चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों और मंडल के अन्य स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों, स्टेशन परिसर और स्टेशन के पार्किंग एरिया में खड़ी संदिग्ध दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आरपीएफ के जवान सघन जांच कर रहे है। टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा स्टेशनों में डॉग स्क्वाड की टीम को जांच में लगाया गया है। रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सिविल ड्रेस में और आरपीएफ के हथियार बंद जवानों की तैनाती की गई है। वहीं, यात्रियों की समानों की जांच की जा रही है।

रेलवे प्रशासन ने जारी किए निर्देश 
ट्रेनों में तैनात आरपीएफ जवानों को अलर्ट रहने और संदिग्ध यात्रियों को पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि बीती रात को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की ताकत इतनी थी कि कार के पुर्ज़े उछलकर पास स्थित लाल मंदिर तक जा गिरे। मंदिर की खिड़कियों के शीशे चटक गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं। धमाके के बाद इलाके में आग फैल गई और पास खड़ी कई गाड़ियां धू-धू कर जल उठीं। भागीरथ पैलेस तक कंपन महसूस किया गया, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। दुकानदार एक-दूसरे को फोन कर हालात जानने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static